रामनगर की सिंचाई नहर में मिला नवजात का शव, नोंच -नोंच कर खा रहे थे कुत्ते
उत्तराखंड के नैनीताल में रामनगर की सिंचाई नहर में आज दोपहर एक नवजात का शव मिलने से हड़कंप मच गया। नवजात के शव को देख राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। 
 

जानकारी के अनुसार, नवजात को डिलीवरी के तुंरत बाद ही नहर में फेंका गया था। उसकी नाल भी नहीं कटी हुई थी। लोगों ने जब देखा कि कुत्ते नवजात के शव को खा रहे हैं तो तुंरत इसकी सूचना पुलिस को दी। 

सचूना मिलते ही महिला दारोगा सिमरन वहां पहुंचीं और जांच शुरू की। उन्होने कहा कि इस तरह से नवजातों का सड़कों पर मिलना गंभीर विषय है। इसकी जांच की जाएगी।


रुद्रपुर में भी पिता ने ही फेंका था नवजात को खेत में, केस दर्ज 



हाल ही में रुद्रपुर के काशीपुर में दो दिन पहले गेहूं के खेत में मिले नवजात शिवा के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि नवजात के जन्म लेते ही उसकी मां की मौत हो गई थी। इसके बाद पिता ने ही पालने के झंझट से बचने के लिए नवजात को खेत में फेंक दिया था। इस मामले में पुलिस ने पिता के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद उसकी तलाश शुरू कर दी है। 

बता दें कि 16 फरवरी की सुबह काशीपुर में बाजपुर रोड पर श्यामपुरम कॉलोनी स्थित हरिशंकर मंदिर के पास गेहूं के खेत में एक शिशु के रोने की आवाज सुनाई देने पर नवजात को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया था। नवजात को चाइल्ड केयर यूनिट में रखा गया है, जहां अब उसकी हालत में सुधार है।

जांच में पुलिस को पता चला है कि बेटे को मां ने घर पर ही जन्म दिया था और इसी दौरान उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद पिता ने मासूम को गेहूं के खेत में फेंक दिया था। एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने बताया कि मृतका मूलरूप से मुरादाबाद की रहने वाली थी और वह काशीपुर में किराए के मकान में पति के साथ रहती थी।